सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा से मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

0
2558

लखनऊ। प्रदेश सरकार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर आमजन को यातायात नियमों की प्रति जागरूक करने के लिए एक सप्ताह तक राज्यभर में 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनायेगी। इसका मुख्य नारा ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” होगा। राज्य के परिवहन आयुक्त ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रदेश स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। चार फरवरी के पहले दिन जिला एवं मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया जायेगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि साथ ही यातायात पुलिस सीटबेल्ट एवं हेलमेट चेकिंग करेगी । स्कूलों में छााों के बीच निबन्ध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन तथा चालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा। प्रदूषण जांच के संबंध में भी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में परिवहन, पुलिस, चिकित्सा, लोक निर्माण, शिक्षा, ग्राम विकास नगर निकाय आदि संबंधित विभागों का समन्वय तथा विभिन्न सामाजिक संस्थानों, मोटर वाहन निर्माताओं, आटोमोबाइल्स डीलर, बस , ट्रक ,टैक्सी एसोसिएशन, ड्राइविंग एसोसिएशन आदि का भी सहयोग लिया जायेगा।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रतिवर्ष देशभर में एक लाख 47 हजार लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां देते हैं और इससे कहीं अधिक लोग अपंग हो जाते है, जिससे पीड़ित परिवार को जन-धन की अपूरणीय क्षति होती है। इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” थीम पर मनाया जायेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleफिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव शिवपाल का लड़ने का ऐलान
Next articleपीजीआई रेजींडेंटों ने गांधीगिरी कर मांगा एम्स बराबर भत्ते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here