चि.स्वा.महासंघ के प्रतिनिधियों ने बलरामपुर अस्पताल के नवनियुक्त निदेशक डा. सुशील प्रकाश से की मुलाकात

0
291

लखनऊ । बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के नवनियुक्त निदेशक डा. सुशील प्रकाश से मिले चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उ प्र के पदाधिकारीयों ने मुलाकात की।

Advertisement

जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा उपाध्यक्ष सर्वेश पाटिल उपाध्यक्ष रजत यादव प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सदस्य सत्य प्रकाश सहित कर्ई सदस्य मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया डा० प्रकाश ने चिकित्सालय के रुके हुए कार्यो को तत्काल शुरू कराने मे सभी संर्वग से सहयोग माँगा

जिस पर महासंघ ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। डा० सुशील ने बताया की मरीज हित के बाद सबसे बड़ा हित कर्मचारी हित है। उन्होने कहा हम सब मिल कर चिकित्सालय को नर्ई उचाईयो तक ले जाएगें। इस अवसर पर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ॰ संजय तेवतिया और अधीक्षक डॉ॰ हिमांशु भी मौजूद थे।

Previous articleमहानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा.रतन से रा.नर्सेज संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर बतायी दिक्कतें
Next articleUP में इस बार कम सर्दी पड़ने के आसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here