लखनऊ – राज्य कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर के किया जा रहा आंदोलन आज छठवें दिन भी जारी रहा ।
लखनऊ के वन विभाग स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कैम्प कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, सचिव डॉ पी के सिंह द्वारा दूरभाष पर मंडलीय समीक्षा की गई ।
समीक्षा के उपरांत महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि सोनभद्र से लेकर गाजियाबाद, सिद्धार्थनगर से झांसी तक प्रदेश के सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन जारी है ।
आज लखनऊ के वन विभाग में डॉ पी के सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों की एक सभा भी हुई जिसमें कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में निर्णय किए गए मांगों पर शासनादेश निर्गत ना किए जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया पशुपालन विभाग में फार्मेसिस्ट फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक सभा की गयी जहां संविदा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव के साथ विभिन्न विधाओं के फार्मेसिस्ट इकट्ठे हुए । वही बलरामपुर चिकित्सालय में सुभाष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें अस्पताल की नर्सेज, फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न कर्मचारी इकट्ठा हो गए और चिकित्सालय के गेट पर आकर नारेबाजी की । इसके साथ ही सिविल चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, रोडवेज आदि मैं भी अलग-अलग प्रदर्शन जारी रहा । परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने बताया कि रोडवेज के चालक परिचालक काला फीता लगाकर अपना कार्य कर रहे हैं वही कार्यालयों में अन्य स्टाफ भी विरोध का प्रदर्शन काला फीता के माध्यम से कर रहे है ।