लखनऊ । प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में फतेहगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संविदा पर तैनात डा. अंकित गुप्ता का संविदा समाप्त करने की संस्तुति की गयी है। इसके आधार पर 23 अगस्त से सेवाएं समाप्त मानी जाएंगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने बताया कि डा. अंकित गुप्ता कुछ समय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बैठते है, उसी समय क्लीनिक पर मरीजों को आईयी फ्लूड चढ़ाते हैं। इसका उपलब्ध कराया गया है जिस कारण ऐसी स्थिति चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किया गया था, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है।
Advertisement