NEWS- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लखनऊ के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी तेज हो गयी है.
इस रूट पर 130 की स्पीड से ट्रेन चलाया जाएगा. इसके लिए पटरियों को बदला जा रहा है. 52 किलोग्राम की जगह 60 किलोग्राम वजन की पटरियां और स्लीपर लगाए जा रहे हैं. साथ ही बाराबंकी से छपरा तक डबल डिस्टेंस सिग्नल भी लगाया जा रहा है. डबल डिस्टेंस सिग्नल स्टेशन यार्ड के बाहर लगे डिस्टेंट सिग्नल से एक किमी पहले लगाए जायेंगे.
इस सिग्नल में एक हरी और दो पीली बत्तियां होगीं, हरी बत्ती होने पर ट्रेन निर्धारित रफ्तार से आगे बढ़ेगी, एक पीली बत्ती पर स्पीड नियंत्रित हो जायेगी और डबल पीली बत्ती पर स्पीड बहुत कम हो जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह का कहना है कि डबल डिस्टेंस सिग्नल लग जाने के बाद ट्रेनें आउटर पर बिना वजह नहीं रुकेंगी. साथ ही इसके लग जाने से स्टेशन यार्डों में दुर्घटना की आशंका पूरी तरह से खत्म हो जायेगी. इन दोनों काम के पूरा हो जाने के बाद इस रूट पर भी 130 और उससे अधिक स्पीड में ट्रेन चल सकेगी.