प्रदेश में 483 कोरोना पाजीटिव

0
555

लखनऊ। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 31 नये मरीजों की पहचान के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ कर 483 हो गयी ह,ै जिसमें तब्लीगी जमात के सदस्यों का संख्या 272 है। स्वास्थ्य विभाग से मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम छह बजे तक आगरा में 12, मुरादाबाद में एक, बागपत में दो, मेरठ में तीन फिरोजाबाद में चार, सहारनपुर में सात, मथुरा में एक और मुजफ्फरनगर में एक मामला प्रकाश में आया है। इन 31 लोगों में 18 तब्लीगी जमात से ताल्लुक रखते हैं।

Advertisement

उन्होने बताया कि अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में पांच की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 46 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सूाों ने बताया कि अब तक आगरा में 104,लखनऊ में 32,गाजियाबाद में 27,गौतमबुद्धनगर में 64,लखीमपुर खीरी में चार, कानपुर में नौ, पीलीभीत में दो,मुरादाबाद मे दो,वाराणसी में नौ,शामली में 17,जौनपुर में चार,बागपत में सात, मेरठ में 51,बरेली में छह,बुलंदशहर में 11,बस्ती में नौ,हापुड़ में छह,गाजीपुर में पांच,आजमगढ में चार,फिरोजाबाद में 15, हरदोई में दो,प्रतापगढ में छह, सहारनपुर में 28,शाहजहांपुर में एक,बांदा में दो,महाराजगंज में छह,हाथरस में चार, मिर्जापुर में दो,रायबरेली में दो,औरया में तीन,बाराबंकी में एक,कौशांबी में दो,बिजनौर में एक,सीतापुर में 10,प्रयागराज में एक,मथुरा में तीन, बदायूं में दो,रामपुर में छह,मुजफ्फरनगर में पांच,अमरोहा में सात और भदोही में एक कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं।

उन्होने बताया कि कोरोना से मुक्ति पाकर स्वस्थ हुये मरीजों में आगरा के दस,गाजियाबाद के पांच,नोएडा के 13, लखनऊ के पांच और कानपुर,शामली एवं पीलीभीत का एक एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा मेरठ में नौ संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। हालांकि इस अवधि में बस्ती,मेरठ,वाराणसी,आगरा और बुलंदशहर में एक एक मरीज की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार अब तक 11855 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 11250 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 483 कोरोना संक्रमित पाये गये जबकि 122 की रिपोर्ट आनी बाकी है। विदेश से आये हुए 70108 लोगों में से 69556 लोग 28 दिन की क्वारेंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना संक्रमण से मौत पर 50 लाख देने का स्वागत, पर पीएम भी न हो…
Next articleचाइना में देखी जाएगी ऋतिक की सुपर 30

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here