प्रदेश के अब पांच जिले ही रेड जोन में

0
599

लखनऊ। प्रदेश में तेजी से उपचारित हो रहे कोविड-19 के मरीजों को देखते हुए अब प्रदेश में सिर्फ पांच रेड जोन के जनपद शेष बचे हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि जो जिले रेड जोन अथवा ग्रीन जोन में शामिल नहीं है उन्हें ऑरेंज जोन में माना जाएगा। हालांकि जिन जिलों में एक ही दिन में कोरोना के 92 या 50 केस मिल रहे हैं, इसको लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है।

Advertisement

प्रमुख सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद बृहस्पतिवार को बताया कि जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी पुष्ट केस नहीं आया ह,ै वह खुद ही ग्रीन जोन में वर्गीकृत हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो जिले रेड जोन अथवा ग्रीन जोन में वर्गीकृत नहीं है उन्हें ऑरेंज जोन में माना जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद के नगरीय क्षेत्र रेड जोन में शामिल किए गए हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि रेड जोन में शामिल जिलों के जिलाधिकारी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अपने विवेकानुसार अतिरिक्त कदम उठाने के लिये अधिकृत होंगे। बताते चले कि है केन्द्र सरकार ने राज्यों को उनके जिलों एवं नगर निकायों को संक्रमण के मद्देनजर रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में वर्गीकृत करने का अधिकार प्रदान किया है। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा छह मानक भी निर्धारित किए गए हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleदो प्रवासी मजदूर कोरोना पाजिटिव
Next articleयूपी में कोरोना संक्रमण के 360 नए केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here