न्यूज- पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपनी जीवन बीमा इकाई को अगले वित्त वर्ष में सूचीबद्ध कराने पर विचार कर रही है। बैंक फिलहाल बताया जाता है कि पीएनबी मेटलाइफ में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 4 प्रतिशत बेचने की प्रक्रिया में है। बीमा कंपनी आईपीओ के बारे में 2016 से बातचीत कर रही है तथा अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी तथा उसकी भागीदार मेटलाइफ की कंपनी से बाहर होने की योजना के बाद इसकी जरूरत बढ गयी है।
वर्ष 2001 में गठित पीएनबी मेटलाइफ सार्वजनिक क्षेत्र के पीएनबी, मेटलाइफ, एलप्रो, एम पलोनजी एंड कंपनी तथा जम्मू कश्मीर बैंक की संयुक्त उद्यम है। इसमें पीएनबी की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत जबकि मेट लाइफ की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है। इसके अलावा 21 प्रतिशत हिस्सेदारी एलप्रो, 18 प्रतिशत एम पलोनजी एंड कंपनी तथा 5 प्रतिशत हिस्सेदारी जम्मू कश्मीर बैंक की है।
भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा बैंक प्रौद्योगिकी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील मेहता ने संवाददाताओं से कहा, ” हम पीएनबी मेटलाइफ के आईपीओ के साथ सही समय पर बाजार में प्रवेश करेंगे। फिलहाल बाजार नरम है। ऐसे में अगले वित्त वर्ष में हम बाजार में दस्तक देंगे।” फिलहाल बैंक कीमत खोज प्रक्रिया के तहत पीएनबी मेटलाइफ में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर गौर कर रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.




