न्यूज। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कुंभ मेला-2019 के दौरान लोगों को आसान लेनदेन की सुविधा देने के लिये विशेष कार्ड पेश किया है। उसका दावा है कि इससे मेले में आने वालों की दिक्कतें दूर होगी।
पीएनबी ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि बैंक ने कुंभ मेले के इस संस्करण में डिजिटलीकरण का मॉडल पेश करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी की है।
बताते चले कुंभ मेले में 12 करोड़ श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने का अनुमान है। बैंक ने कहा कि यह आयोजन लेनदेन को आसान बनाने के लिये डिजिटलीकरण का उपयोग करने का एक अच्छा अवसर है। दुकानों पर सुविधाजनक लेनदेन के लिए बैंक ने एक स्वदेशी उत्पाद पीएनबी रूपे कार्ड बनाया है जो बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.




