दो जीवन बीमा उपक्रमों में हिस्सेदारी कायम रखेगा पीएनबी

0
653

सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) दो जीवन बीमा उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी कायम रखेगा। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) से बैंक को इसकी मंजूरी मिल गई है।
एक अप्रैल ओरियंटल बैंक कॉमर्स (ओबीसी) के पीएनबी में विलय के बाद ओबीसी की केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी पीएनबी को स्थानांतरित हो गई है।
पीएनबी पहले से यानी 2012 से पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस का प्रवर्तक हैं। इसमें उसकी सबसे अधिक 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। 2001 में गठित कंपनी मेटलाइफ में अमेरिकी की मेटलाइफ की 26 प्रतिशत, एल्प्रो की 21 प्रतिशत आैर एम पल्लोनजी एंड कंपनी की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
पीएनबी के प्रबंध निदेशक एस एस मल्लिकार्जुन राव ने दो बीमा कंपनियों में हिस्सेदारी के बारे में पूछे जाने पर पीटीआई भाषा से कहा, ”अभी बाहर निकलने की कोई अनिवार्यता नहीं है। हमने इस बारे में इरडा से बात है। इसमें निरंतरता है। समय आने पर हम इस पर निर्णय करेंगे।””
राव ने बताया, ”इरडा ने कहा है कि फिलहाल इस पर अंकुश के लिए कोई नियमन नहीं है। ऐसे में हम दोनों में हिस्सेदारी कायम रख सकते हैं।””
इसके अलावा बैंक का एलआईसी से गठजोड़ भी है। इसके तहत बैंक अपनी शाखाओं के जरिये एलआईसी के उत्पाद बेचता है।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleचाइना में देखी जाएगी ऋतिक की सुपर 30
Next articleकेजीएमयू: एनसीसी कैडट्स को कोरोना से निपटने का प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here