ग्रैनुलोसाइटस ट्रांसफ्यूजन करने वाला PGICH, नोएडा पहला सरकारी ब्लड बैंक

0
745

 

Advertisement

 

 

न्यूज। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (PGICH), नोएडा के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा ग्रैन्यूलोसाइट्स ट्रांसफ्यूजन उत्पाद प्रदान किया जा रहा। संस्थान के निदेशक प्रो अजय सिंह ने बताया कि, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग PGICH, नोएडा ग्रैनुलोसाइट्स प्रदान करने वाला पहला और एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक है। यह शरीर में न्यूट्रोफिल का मुख्य कार्य शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करना है। कम न्यूट्रोफिल काउंट वाले और सेप्सिस के रोगियों के लिए इस न्यूट्रोफिल / “ग्रैनुलोसाइट्स” का आधान (ट्रांसफ्यूजन) आवश्यक हैं।

 

 

 

 

 

संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ *डॉ सत्यम अरोड़ा के अनुसार यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा डोनर से “ग्रैनुलोसाइट्स” (मुख्य रूप से न्यूट्रोफिल) को एकत्र किया जाता है, और एक ऐसे रोगी को ट्रांसफ्यूज किया जाता है जिसे बहुत कम न्यूट्रोफिल काउंट्स (0.5 x 109/L से कम) के साथ गंभीर बैक्टीरिया, यीस्ट या फंगल संक्रमण होता है।

 

 

 

 

सामान्य रक्त दाताओं द्वारा एफेरेसिस मशीन पर “ग्रैनुलोसाइट्स” को दान किया जा सकता है।और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा “ग्रैनुलोसाइट्स” डोनर की स्क्रीनिंग कर उसकी “ग्रैनुलोसाइट्स” दान करनी की योग्यता को जांचा जाता है।

 

 

 

 

अब तक पीजीआईसीएच, नोएडा में कैंसर से पीड़ित और गंभीर संक्रमण वाले बच्चों के लिए लगभग 10 “ग्रैनुलोसाइट्स” यूनिट का आधान किया जा चुका है। इस आधान से सभी बच्चों को लाभ हुआ है और इस आधान से कोई विपरीत प्रतिक्रिया की सूचना नहीं मिली है।

Previous articleअ.नि.शि. होम्योपैथी प्रो.मनोज व लिपिक विनोद निलम्बित, दो संविदा कर्मी लिपिक बर्खास्त
Next articleअभी शादी नहीं की… बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here