लखनऊ । संजय गांधी पीजीआई की नर्सिंग आफिसर सीमा शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय धीराज पर शोषण करने का आरोप लगाया है।
इसके खिलाफ तीसरे दिन सीमा शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय पर अकेले धरने पर बैठी रही और शोषण के खिलाफ रोष जता रही हैं । वह कह रही हैं कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजय धीराज मेरे कार्य के बारे में हस्तक्षेप रखने का कोई अधिकार नहीं रखते हैं। वह कौन है जो कि मेरे कार्य में हस्तक्षेप कर रहे हैं , जबकि मेरी कार्यवाहक नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को मेरे कार्य पर निगरानी रखने का हक है । डा संजय हमें प्रताड़ित तथा परेशान कर रहे हैं।
्
उन्होंने इस बारे में निदेशक प्रो. आर के धीमन को पत्र देकर आरोप लगाया है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सिर्फ मेरे को परेशान कर रहे है , जबकि संस्थान में कई विभाग की नर्सिग आफिसर ड्रेस पहनकर नहीं आती हैं . उनमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं। कृपया इसकी जांच कर कर हस्तक्षेप कर कार्रवाई की जाए।