केंद्र के नए नियम के विरोध में पंपो पर नहीं पहुंचा पेट्रोल

0
574

लखनऊ । यूपी में पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-जल की किल्लत बढ़ती जा रही है।
केन्द्र द्वारा पारित नये कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर तेल की सप्लाई बाधित हो गई है

Advertisement

। हड़ताल के डर से लोग सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर तेल डलवाने के लिए लाइन लगाए हुए हैं।
हड़ताल के कारण तमाम पेट्रोल पम्प पर तेल खत्म होने की खबरें भी आने लगी हैं. कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म भी हो चुका है।

आम उपभोक्ताओं में पैनिक फैल रहा है। जिससे पेट्रोल पंपों पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है।
राजधानी समेत आसपास के जनपदों में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों लंबी लंबी लाइनें लगी है।
उत्तर प्रदेश में करीब 8500 पेट्रोल पम्प हैं। लखनऊ में इनकी सख्या 250 से ज़्यादा है.
जनता हड़ताल की ख़बर सुनकर अपनी गाड़ियों तेल फूल टैक भरवा रही है।

पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र सरकार के कानून के ख़िलाफ़ ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गये है.
इस लिए पेट्रोल डीजल की सप्लाई बाधित हों रही है। कई जगह तो भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की तैनाती करनी पड़ी है।

Previous articleसिविल अस्पताल की पैथालॉजी में लगी आग, मची भगदड़
Next articleचि. स्वा. महासंघ ने महानिदेशक चि. स्वा. डा बृजेश राठौर से मुलाकात कर बतायी समस्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here