लखनऊ। बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे जीपीओ हजरतगंज लखनऊ में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। एनपीएस, निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा’ में शामिल लोगों को वहां पहुंचकर यात्रा को अत्यधिक सफलतापूर्वक संपन्न होने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। स्वागत करने वालो में सभी वर्गों के लोग शामिल थे।
इसके साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, सचिव सर्वेश पाटिल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष रजत यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ, जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा, इत्यादि लोगों ने मिलकर रास्ते के लिए फर्स्ट-एड किट भेंट किया और कहा कि पूरे देश में यात्रा के दौरान जो भी दवाई या इलाज से सम्बंधित जरूरत होगी।
इन सभी आवश्यकताओं को महासंघ अवश्य पूरा करने का प्रयास करेंगा, कुछ साथियों ने एन पी एस/निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा वालें रथ पर बने कोड को स्कैन कर अपने अपने मोबाइल बैंकिंग से चन्दा देकर भी योगदान किया और साथ ही साथ विजय बन्धु को विजई भव का आशिर्वाद भी दिया। विजय बन्धु ने लोगों से अपील किया कि अभी तो पांच प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है, आगे पूरे देश में करायेंगे, आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जहां से भी ये यात्रा गुजरे। तन मन एवं धन से सहयोग करें । जिससे इस लड़ाई को बेहतर तरीके से जीता जाय। उन्होंने आश्वस्त किया कि ‘110% पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी चाहे ये सरकार करेगी या कोई और पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी ही ये मेरा वादा है आप सभी से।
इसी के साथ ‘जय अटेवा जय युवा’ नारों की गूंज के साथ कुछ लोग रथ में और कुछ लोगों अन्य गाड़ियों से अपने मिशन पर निकल कर अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर होते हुए देर रात चम्पारण (बिहार) पहुंचे, रास्ते में इस रथयात्रा को रोक रोक कर सभी का जोरदार स्वागत किया गया।