परिवार को लेकर शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान

0
664

लखनऊ। शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया कि परिवार में एकता की अभी कोई गुंजाइश बची है. इसपर उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से पूरी गुंजाइश है, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी (साजिशकर्ता) लोग परिवार को एक होने नहीं देना चाह रहे हैं. शिवपाल यादव ने आज़म खान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति पर मुकदमे पर मुकदमे हो रहे हैं और जिस लड़की का वीडियो वायरल हुआ उस मामले में चिन्मयानंद पर कार्रवाई में इतनी देरी क्यों. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तेवर अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव पर नरम पड़ गए हैं. शिवपाल की वापसी पर अखिलेश ने शुक्रवार को कहा कि जो आना चाहे आए,आंख बंद करके पार्टी में शामिल कर लेंगे. हम सदस्यता रद्द की याचिका वापस ले लेंगे. हमारे परिवार में परिवारवाद नहीं, लोकतंत्र है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शुक्रवार, 20 सितंबर 2019
Next articleयहां के आसमान से 50 साल में गायब हुए तीन अरब परिंदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here