पैरामेडिकल सांइसेज स्टूडेट्स की खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

0
986

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एसपी ग्राउण्ड में इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गय। प्रतियोगिता का उदघाट्न चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कुलपति को प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चारों टीम के द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गई।

इस अवसर पर कुलपति ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को खेल के जरिए सेहतमंद रहने के फायदे बताते हुए कहा कि स्र्पोट्समेन स्प्रिट को समझने के लिए ऐसे आयोजनों में भाग लेना जरूरी होता है। इसके साथ ही कुलपति ने जीत-हार को खेल का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि इसके द्वारा जिंदगी में सीखने को मिलता है कि यदि कभी जीवन में हार मिले तो उससे दुखी होने के बजाए उस हार से सबक लेते हुए सकारात्मक विचारों के साथ दोबारा कोशिश करनी चाहिए।

Advertisement

कुलपति ने इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। यहां पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एपीटिक्कू ने बताया कि खेलों को लेकर यह केजीएमयू का 99वां आयोजन है, जो कि शायद ही किसी अन्य चिकित्सा संस्थान द्वारा किया गया कार्य है। डॉ. विनोद जैन ने कहा इस खेलकूद प्रतियोगिता के द्वारा स्टूडेंट्स में टीम वर्क से काम करने की भावना जागृत होगी। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती अनामिका भटट् द्वारा पुरस्कृत करने के साथ ही प्रमाणपत्र एवं ट्राफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अनामिका भटट् ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी आवश्यक बताते हुए कहा कि खेलकूद से आलस्य नहीं आता है और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।

इस अवसर पर बेस्ट एथलीट गर्ल का अवार्ड प्रियंका गौतम को मिला तो बेस्ट एथलीट ब्वायज का खिताब खुर्शीद अहमद ने अपने नाम किया। इसके साथ ही खेले गए अन्य मुकाबलों में टेबल टेनिस में लड़कों के मुकाबले में मेजर ध्यानचंद की टीम के हर्षित वर्मा को पराजित कर सचिन तेन्दुलकर टीम के खुर्शीद अहमद ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं लड़कियों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी मेजर ध्यानचंद की टीम को सचिन तेन्दुलकर की टीम ने पराजित किया। इस मुकाबले में दीपशिखा गौतम ने मेजर ध्यानचंद टीम की प्रीति मौर्य को पराजित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

इसके साथ ही खोखो गल्र्स के मुकाबले में साइना नेहवाल की टीम विजेता बनी, जबकि मेजर ध्यानचंद टीम को उपविजेता घोषित किया गया। क्रिकेट के मुकाबले में प्रकाश पादुकोण की टीम को उपविजेता घोषित किया गया जबकि सचिन तेन्दुलकर की टीम इस मुकाबले में विजेता बनी। इसी प्रकार से बैडमिंटन में लड़कों के मुकाबले में प्रकाश पादुकोण की टीम से खेलते हुए मनीष साहू और तुषार ने साइना नेहवाल की टीम की तरफ से मैदान में उतरे आनंद सिंह और जगधारी सिंह को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में साइना नेहवाल टीम विजेता घोषित की गई, जबकि प्रकाश पादुकोण की टीम को उपविजेता घोषित किया गया।

इसके साथ ही 100 मीटर लड़कियों की रेस में साइना नेहवाल टीम की प्रियंका गौतम को प्रथम, सचिन तेन्दुलकर टीम की बेबी कुमारी को द्वितीय एवं प्रकाश पादुकोण की टीम की सोनिका वर्मा को तीसरा स्थान मिला। वहीं 200 मीटर की रेस में साइना नेहवाल टीम की प्रियंका गौतम को प्रथम, सचिन तेन्दुलकर टीम की बेबी कुमारी को द्वितीय तथा मेजर ध्यानचंद की टीम की मान्यता राय को तीसरा स्थान हासिल हुआ। 400 मीटर गल्र्स की रेस में साइना नेहवाल टीम की प्रियंका गौतम को प्रथम, सचिन तेन्दुलकर की टीम की विद्या को द्वितीय एवं साइना नेहवाल टीम की शालिनी चौधरी को तीसरा स्थान मिला।

100 मीटर लड़कों की रेस में मेजर ध्यानचंद टीम के अमित कुरील को पहला, सचिन तेन्दुलकर टीम के अभिनव कुमार को दूसरा एवं साइना नेहवाल टीम के सूरज रघुवंशी को तीसरा स्थान मिला। 200 मीटर की रेस में मेजर ध्यानचंद की टीम के ज्ञानेंद्र सिंह को पहला, प्रकाश पादुकोेण टीम के सुमित गौतम को दूसरा तथा अमित कुरील को तीसरा स्थान हासिल हुआ। 400 मीटर के रेस में मेजर ध्यानचंद की टीम से अभिषेक कुमार को पहला, प्रकाश पादुकोण की टीम से मनीष साहू को दूसरा तथा मेजर ध्यानचंद की टीम के प्रतीक को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजिला स्तरीय अस्पतालों में होगी डायलिसिस यूनिट की स्थापना: योगी
Next articleप्रो. विशाल गुप्ता को मिला अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन का अवार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here