ट्रामा सेंटर : सुरक्षा के बीच एक लाख रुपये चोरी

0
863

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में बीतीरात मरीज के तीमारदार का एक लाख पच्चीस हजार रुपयों का बैग चोरी हो गया। यह रुपये न्यूरो सर्जरी विभाग में आपरेशन के लिए तीमारदार लाये थे। रुपये चोरी होने पर वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। तीमारदार ने हंगामा मचाते हुए पुलिस को भी बुला लिया। प्राथमिक जांच के बाद कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Advertisement

बताते चले कि बस्ती में बांट- माप विभाग में कार्यरत राजकुमार सिंह के सिर में गांठ होने के कारण न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। यहां पर डाक्टरों जांच के बाद एक दो दिन में आपरेशन करने के निर्णय लिया था। इसके चलते बेटी मुम्बई निवासी हेमा सिह ने आपरेशन के लिए रुपये का इंतजाम करके अपने पास रख लिया। बीतीरात पिता से मुलाकात करके वार्ड के बाहर आयी आैर काफी देर तक रैम्प बैठी रही है। उनका कहना है कि रुपया ज्यादा होने के कारण उन्हें खुद नींद नहीं आ रही थी। वह दो बजे के बाद तक जागती रही।

इसके बाद उन्हें तीन बजे के आस-पास तेज नींद आ गयी तो वह सो गयी। सुबह देखा तो रुपयों का बैग गायब था। आस-पास तलाशने के बाद भी रुपया का बैग नहीं मिल पाया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। ट्रामा सेंटर प्रशासन ने भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। बताया जाता है कि उस फ्लोर पर तैनात रहने वाले सुरक्षा गार्ड भी चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने भी किसी संदिग्ध को आते जाते नहीं देखा है।

Previous articleमोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
Next articleपकड़े न जाए, इस लिए सीसीटीवी खराब तो नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here