सभी कोविड अस्‍पतालों में नोडल अधिकारी की होगी तैनाती

0
766

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में सर्तकता बरतते हुए प्रदेश के सभी जिलों के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों व चिकित्‍सा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है। उन्‍होंने प्रदेश के प्रत्‍येक जिले के निजी और सरकारी क्षेत्र के सभी कोविड अस्‍पतालों के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती करने के आदेश दिए हैं। ये नोडल अधिकारी प्रदेश के कोविड अस्‍पतालों में इलाज से जुड़ी सभी व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करेंगें। इसके साथ ही कोविड अस्‍पतालों में कोई भी कमी मिलने पर कार्रवाई भी करेंगें।

सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रखते हुए विकास और जनकल्‍याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से प्रदेश में संचालित किया है। ऐसे में फिर एक बार कोरोना पर वार करने को यूपी तैयार है। देश के दूसरे प्रदेशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्‍यान में रखते हुए उत्‍तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। अन्‍य प्रदेशों में बेकाबू होते कोरोना को प्रदेश में नियंत्रित करने के लिए सीएम ने अधिकारियों को सर्तकता बरतने के आदेश दिए हैं।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस पर योगी सरकार की अनूठी योजना

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कराने वालों को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्‍य से योगी सरकार सात अप्रैल को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर अनूठी योजना का संचालन करने जा रही है। जिसके तहत प्रदेश के तीन वर्गो में विभाजित सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले जिलों को लॉटरी सिस्‍टम के जरिए उपहार दिए जाएंगे। जनवरी 16 से तीन अप्रैल के बीच पहली और दूसरी डोज लेने वालों की लॉटरी निकाली जाएगी । जिन जिलों में 25000 तक ऐसे लोग होंगे जिनकी पहली और दूसरी डोज लग चुकी है उन जिलों में चार उपहार दिए जाएंगे वही 25 हजार से 50 हजार तक टीकाकरण कराने वाले जिले में छह उपहार और 50000 से अधिक टीकाकरण कराने वाले जिले में आठ उपहार दिए जाएंगे।

प्रदेश में 6,14,440 लोग हुए संक्रमण मुक्‍त

प्रदेश में अब तक 6,14,440 लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुकें हैं। वहीं प्रदेश में संक्रमण की शुरूआत से अब तक महज 8881 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

ग्राम और मोहल्‍ला निगरानी समिति सक्रिय

कोरोना से लड़ने के लिए सीएम की रणनीति कारगर साबित हुई है उसका ही परिणाम है कि सर्वाधिक आबादी वाले उत्‍तर प्रदेश में कम समय में संक्रमण से लड़ने के लिए पर्याप्‍त सुविधाओं संग सर्वाधिक जांच और टीकाकरण कर नया कीर्तिमान हासिल किया है। दूसरे राज्‍यों में कोरोना के मामलों में उछाल देखते हुए प्रदेश में ग्राम और मोहल्‍ला निगरानी समिति को सक्रिय हैं।

Previous articleदशकों से बदहाल मदरसों की सरकार ने बदली सूरत
Next article5 कर्मी निकले पोस्टमार्टम हाउस के कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here