लखनऊ । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस बार भी रक्षा बन्धन के त्यौहार पर सभी बहनों को राज्य परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कराने की घोषणा की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि 25 अगस्त की मध्य रााि 12 बजे से रक्षा बन्धन के अवसर पर महिलाएं निगम की बसों में मुफ्त में यााा कर सकेगी। उन्होंने बताया कि महिलाए 26 अगस्त रात्रि 12 बजे तक ही इस मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकती है।
उन्होंने बताया कि परिचालक छुट की अवधि की यााा करने वाली महिलाओं को इटीएम मशीन से प्रस्थान स्टेशन से गन्तव्य स्थान तक का शुन्य मूल्य का टिकट जारी करेगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के पर्व पर यूपीएसआरटीसी की एसी सहित सभी बसों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस यााा की सुविधा प्रदान की जायेगी।
गौरतलब है कि 26 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। पिछले साल सरकार की घोषणा के बाद रक्षाबंधन के दिन करीब एक लाख महिलाओं ने परिवहन निगम की बसों में सफर किया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.




