लखनऊ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा यानी नीट के नतीजे जारी कर दिए। नीट में ऑल इंडिया में पहली रैंक राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने हासिल की है। वहीं यूपी के तीन छात्र टॉप टेन में आये, जिसमें वाराणसी के अक्षत कौशिक ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर तीसरी और उत्तर प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है। वहीं पांचवें पर मेरठ के अनंत जैन और आठवीं रैंक पर लखनऊ के धुव कुशवाहा हैं।
इस बार परीक्षा में रिकॉर्ड 7,97,042 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात ये है कि 720 में से मात्र 16.66 फीसदी यानी 107 अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने 701 अंकों के साथ नीट में पहला स्थान हासिल किया है। दिल्ली के भाविक बंसल एवं यूपी के अक्षत कौशिक दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि दोनों ने ही 700 अंक हासिल किए हैं। चौथे पर हरियाणा के स्वाष्तिक भाटिया, पांचवें पर यूपी के मेरठ से अनंत जैन, छठे पर महाराष्ट्र के सार्थक राघवेंद्र, सातवें पर तेलंगाना की माधुरी रेड्डी, आठवें पर उत्तर प्रदेश के धुव कुशवाहा नौंवे नंबर पर दिल्ली के ही मिहिर राय और 10वीं रैंक मध्य प्रदेश के राघव दुबे हासिल की। नीट के लिए कुल 15 लाख 19 हजार 375 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 1410755 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें लखनऊ के चार छात्रों में ऑल इंडिया स्तर पर अपनी पहचान बनायी।
ध्रुव की पहली पंसद केजीएमयू
नीट परीक्षा की आल इंडिया रैकिंग में 8 वां स्थान पाने वाले लखनऊ के ध्रुव कुशवाहा चाहते हैं कि वह किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ऑल इंडिया रैंकिंग में आंठवा स्थान प्राप्त कर लेंगे। ध्रुव धुव के पिता डा. राजीव कुशवाहा जो कि खुद एक डाक्टर है। उनका कहना कि उनका बेटा शुरू से ही मेधावी रहा है। दसवीं की परीक्षा में उसकी 13वीं रैंक थी और 12 में वह तीसरे न बर रहा। पिता डा. कुशवाहा का सपना है कि उनका बेटा एक एक विशेषज्ञ डॉक्टर बने और गरीबों के इलाज में सहयोग करें।
शिखर गुप्ता – आलमबाग के आनंद नगर निवासी शिखर गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक स्तर पर 45 रैंक हासिल की है। इनका सपना है कि वह एमबीबीएस करने के बाद कार्डियक डाक्टर बने। उन्होंने बताया कि उनके पिता बिजनेसमेन है आैर माता हाऊस वाइफ है। दोनों ही उनकी प्रेरणा के स्त्रोत रहे है। नीट की परीक्षा पहलीबार में ही उन्होंने पास की है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई में उन्होंने दिन प्रतिदिन जो पढ़ते थे। उसे ही दोहराते जाते थे। उनका मानना है कि अगर एकाग्रता पूर्वक कठिन परिश्रम किया जाए तो सफलता मिल जाती है। वह दिल्ली एम्स को प्राथमिकता है। इसके बाद मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में प्रवेश लेना चाहेंगे।
विनीत हर्ष – इंदिरा नगर निवासी विनीत हर्ष ने नीट में ऑल इंडिया स्तर पर 63 रैक हासिल की है। उन्होंने बताया कि वह गुरुकुल एकेडमी से बारहवी परीक्षा पास करने के बाद नीट की परीक्षा दी आैर पहली बार में नीट की परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी बैंक में मैनेजर है आैर मां हाउस वाइफ है। वह पढ़ाई के अलावा म्यूजिक, वीडियो गेम्स आैर रोचक पुस्तकों को पढ़ना चाहते है। उन्होंने बताया कि वह मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में प्रवेश लेना चाहते है।
जय तिवारी – अलीगंज के समीप त्रिवेणी नगर में रहने वाले जय तिवारी ने ऑल इंडिया स्तर पर 88 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता डा. अजय तिवारी फिजीशियन है आैर मधुमेह विशेषज्ञ है। इसके अलावा उनकी मां डा. विनीता तिवारी एरा मेडिकल कालेज में एनाटॉमी विभाग में प्रोफे सर है। वह माता पिता को प्रेरणा का स्त्रोत मानते है। उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली एम्स में प्रवेश मिल जाता है तो ठीक है। नहीं तो इसके बाद मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में प्रवेश लेना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से गाइड लाइन बनाकर पढ़ाई की जाए तो सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इसके अलावा वर्ष 2019 की नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एस.के.डी. न्यू स्टैन्डर्ड कोचिंग इन्स्टीट्यूट के ऑल इण्डिया रैंक सहर्ष शुक्ला, 184 रैंक, वैषाली सिंह, 1459 रैंक, आनन्दित त्रिपाठी 1991 रैंक, उस्मान जावेद, 1919 रैंक, राहुल यादव, 2532 रैंक, उपेन्द्र अवस्थी, 2654 रैंक, औसफ अहमद, 3614 रैंक, सूर्यवेष वर्मा, 3070 रैंक, हेमंत वर्मा, 4610 रैंक, आकाष त्रिपाठी, 5144 रैंक, आस्था राउतेला, 5154 रैंक, कुषाग्र श्रीवास्तव, 5278 रैंक, अविरल वर्मा, 5565 रैंक, मरियम अहमद, 5646 रैंक, मो0 अरषद जमाल, 5783 रैंक, आयूषी गुप्ता, 6278 रैंक, आदित्य प्रताप सिंह, 7932 रैंक, आषीष कुमार वर्मा, 8243 रैंक, अभिषेक कुमार सिंह, 8958 रैंक, शषांक शेखर सिंह, 9297 रैंक हासिल की।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.