मुख्यमंत्री ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज पाल रखी : राज बब्बर

0
663

लखनऊ – राजधानी लखनऊ में पुलिस कर्मियों द्वारा की गई विवेक तिवारी की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने मुख्यमंत्री योगी की कार्यशैली को आडे हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज पाल रखी है। जब देश के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चुनाव क्षेत्र में आम आदमी सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश के अन्य हिस्सों के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विवेक तिवारी के परिवार को क्या जवाब देंगे। उन्हांने इस घटना को लेकर सीएम योगी से इस्तीफा मांगा है और न देने पर राज्यपाल से सरकार को अपदस्थ करने की मांग की है।

Advertisement

विवेक तिवारी हत्याकांड पर राजबब्बर ने अपनी व्यक्तिगत ट्वीटर से ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। लखनऊ में एक आम शहरी का एनकाउंटर कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज पाल रखी है। राज बब्बर ने आगे लिखा कि देश के गृहमंत्री के चुनाव क्षेत्र में भी आम आदमी सुरक्षित नहीं। प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री विवेक तिवारी के परिवार को क्या जवाब देंगे ?

अपने बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफा मांगा है और न देने की दशा में राज्यपाल से शासन का नैतिक अधिकार खो चुकी इस सरकार को अपदस्थ करने की मांग की है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा कि यह हत्या उप्र की योगी सरकार की उस नीति का परिणाम है जिसमें अपराध रोकने के लिए नीति विहीन, विधि विरूद्ध व पुलिस स्वतंत्रता के इन्काउण्टरवादी अवधारणा का विकास किया है। रामराज्य की संकल्पना का स्वांग भरने वाली योगी सरकार उ.प्र. को ‘पुलिसराज’, ‘अपराधराज्य’, बना एक अराजक राज्य में तब्दील कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि कार सवार विवेक को रात एक पुलिस कर्मी ने चेकिंग के दौरान गाड़ी न रोकने पर गोली मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleई- फार्मेसी के विरोध में बंद रही छह हजार दवा की दुकानें
Next articleदीपिका-आलिया बनेगी कॉफी विद करण सीजन की फर्स्ट गेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here