MRI मशीन में फंसे मंत्री के गनर की पिस्टल ले रही है राजनीतिक तूल

0
926

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के गनर की पिस्टल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एम आर आई में फंसने का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने Twitter पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि एम आर आई मशीन को ठीक कराने का खर्चा कौन उठाएगा। जनता की गाढ़ी कमाई को यूंही बर्बाद किया जा रहा है उन्होंने गनर मुकेश के भी अंदर जाने को भी गलत बताया। बताते चलें इस घटना के बाद मंत्री की सुरक्षा में लगे 32 वी वाहनी पीएसी के मुख्य आरक्षी मुकेश चंद्र शर्मा को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

शनिवार को लोहिया संस्थान के निदेशक डॉक्टर दीपक मालवीय भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन  से मुलाकात करके घटना की पूरी जानकारी दे दी है। बताते हैं घटना में सबसे बड़ा मुद्दा मशीन को ठीक कराने का आने वाला 5100000 रुपए का खर्चा है जिसे कौन भरेगा। संस्थान के सूत्रों की माने तो निर्धारित बजट से होने वाले इस खर्चे के बाद संस्थान ऑडिट में जवाब दे हो सकता है। फिलहाल अभी यह मामला दबा हुआ है और मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए मशीन को ठीक कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। उधर इस मामले को राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है।

Previous articleअसलहा लेकर अंदर जाना मना
Next articleमनकामेश्वर उपवन में गंगा दशहरे पर दिया गया सूर्य को अर्घ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here