मेयो के निशुल्क मेडिकल शिविर में मरीजों की भीड उमडी

0
781

लखनऊ। गोमती नगर स्थित मेयो मेडिकल सेंटर में 25  दिसम्बर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में लगभग 139 मरीजों की जांच की गयी और परामर्श दिया गया। शिविर में  न्यूरोलॉजिस्ट डॉ दुर्गविजय सिंह ने मस्तिष्क से जुड़ीं बीमारियों की जानकारी लोगो को दी। उन्होंने बताया कि दिमाग जुडी बीमारियों को लक्षणों के आधार पर पहचान कर साथ ही इलाज शुरु किया जाए तो मरीज का इलाज बेहतर किया जा सकता है। शिविर में डेंटिस्ट डॉ तृप्ति शाही गौर ने दाँतों व मसूड़ो में होने वाली परेशानियों व उनके उपचार के बारे में बताया।

Advertisement

अगर दांतो का इलाज नीम हकीम के चक्कर में पड कर विशेषज्ञ से कराया जाए तो दांत खराब नही होते है। उन्होंने बताया कि दांत सबसे ज्यादा खराब गुटखा व पान खाने से होते है। देश में गुटखा के सेवन से ओरल कैंसर के मरीज तेजी से बढ रहे है। मुंह छाले लगातर बने रहते है तो भी डाक्टर को  दिखा कर दवा ले। छोटी सी सावधानी बडी मुसीबत टाल सकती है। प्रातः 10 बजे से लगने वाले शिविर में सौ से ज्यादा लोगों की निःशुल्क जाँच भी की जायेगी। साथ ही दवाए भी वितरित की गयी।

Previous articleडा. सूर्यकान्त को नेशनल इत्तिहाद-ए-मिल्लत सम्मान
Next articleस्वास्थ्य विभाग में पचास लाख रुपये का घोटाला पकड़ा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here