लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डेंटल यूनिट में एमडीएस प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो रही है, इस देरी से शैक्षिक सत्र लेट होने की भी आशंका बन गयी है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी एमडीएस के प्रवेश होने के बाद शैक्षिक सत्र शुरू होने का इंतजार कर रहे डॉक्टरों को उठाना पड़ेगा।
केजीएमयू में एमडीएस दाखिले की प्रक्रिया में देरी का कारण डेंटल डीन का विवाद बना हुआ है। इस प्रकरण में केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है कि राजभवन से वर्तमान में तैनात डीन को हटाने के लिए आदेश है। इस कारण से एमडीएस प्रवेश में विलंब हो रहा है, जल्द ही केजीएमयू प्रशासन इस पर कार्रवाई करेगा।
दरअसल केजीएमयू के डेंटल यूनिट में एमडीएस (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) प्रवेश प्रक्रिया में हो रहे देरी से डाक्टर परेशान हो रहे है। देरी का कारण डेंटल डीन (डेंटल) से संबंधित एक विवाद को प्रमुख है। केजीएमयू के सूत्रों की माने तो डीन डेंटल पद को लेकर वरिष्ठता क्रम को लेकर विवाद सामने आ रहा है। इसके कारण मौजूदा डीन डेंटल ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना बंद कर दिया है। इससे एमडीएस के लगभग 46 डॉक्टरों की ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही है।