लखनऊ। प्रदेश में बहराइच के सुजौली क्षेत्र में एक तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर अपना निवाला बनाने ले जा रही थी कि तभी बच्ची की मां ने देख लिया आैर तेंदुएं से जान की बाजी लगाकर भिड़ गयी। काफी देर चले संघर्ष के बाद आखिरकार तेंदुए मां की हिम्मत से हार गया। इस घटना क्रम में बच्ची गंभीर रुप से घायल है।
जानकारों ने आज यहां बताया कि रमपुरवा बनकटी निवासी गनेश की बहन कल रात विवाह का समारोह था। सुबह पांच बजे मऊ जिले में हरदी क्षेा के मादी गांव से आये उनके रिश्तेदार कल्पू की बेटी खुशबू (12) माँ सिंधू के साथ शौच के लिए खेत में गईं थी। उसी दौरान पास के जंगल से आये तेंदुए ने खुशबू पर हमला कर दिया और उसे मुँह में दबाकर जंगल की तरफ जाने लगा। बालिका की मां ने तेंदुए से भिड़कर गयी। काफी देर कड़े संघर्ष के बाद पुत्री को उसके मुंह से छुडा लिया। घायल बालिका को मोतीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर हालत देखकर उसे ािला अस्पताल रेफर कर दिया है।
गौरतलब है कि इस इलाके में आए दिन तेंदुए के हो रहे हमले से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। इसके पहले तेंदुआ एक बालक को अपना शिकार बना चुका है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.