महंगाई भत्ते की बहाली की मांग …परिषद ज्ञापन देगा आज

0
774

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । बलरामपुर चिकित्सालय में महंगाई भत्ते की बहाली को लेकर कल राज्य कर्मचारियों के विभिन्न संवर्गों के प्रांतीय पदाधिकारी एकत्रित होंगे और इप्सेफ के आवाहन पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर महंगाई भत्ते की बहाली की मांग करेंगे । इप्सेफ द्वारा राष्ट्रीय वेतन आयोग के गठन, एक देश-एक वेतन की भी मांग की जाएगी । इसके साथ ही विभिन्न पदों पर भर्ती एवं पदोन्नति के संबंध में भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा ।
संविदा एवं ठेकेदारी प्रथा की जगह स्थाई नियुक्तियों और संविदा कर्मियों को स्थायी किये जाने का भी अनुरोध किया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए परिषद की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि आज बलरामपुर चिकित्सालय में परिषद के जनपदीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें कल की रणनीति तय की गई ।
उन्होंने कहा कि देश के कर्मचारी जुलाई माह के पूर्व ही सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को बहाल करने की घोषणा का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जून माह बीतने के बाद भी अभी तक महंगाई भत्ते की बहाली की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा नहीं की गई है ,जिससे कर्मचारी बहुत ही दुखी हैं।

Previous articleKgmu :10 दिन में मिलेगी जीनोम सीक्वसिंग जांच रिपोर्ट
Next articleआईपीएस मुकुल गोयल यूपी के डीजीपी बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here