लोहिया संस्थान : वन हेल्थ पहल ने निकाली पर्यावरण जागरूकता पदयात्रा

0
113

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आईसीएमआर, आईएपीएसएम एवं सामुदायिक चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में वन हेल्थ पहल के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता पदयात्रा का सफल आयोजन किया गया।

Advertisement

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छता, जैव विविधता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा मानव, पशु एवं पर्यावरण स्वास्थ्य के एकीकृत दृष्टिकोण को सशक्त बनाना था। संस्थान के निदेशक प्रो. सी.एम. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विक्रम सिंह, सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. कांडपाल तथा डॉ. मनीष सहित अन्य संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
पदयात्रा का शुभारंभ संस्थान परिसर से किया गया, जिसमें 100 से अधिक चिकित्सा एवं नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर, पोस्टर एवं तख्तियाँ लेकर पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, हरित ऊर्जा और सतत विकास के संदेशों से जन-जागरूकता फैलाई। पूरे परिसर में स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन और ग्रीन कैंपस, हेल्दी फ्यूचर जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

मुख्य अतिथि प्रो. सी.एम. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वन हेल्थ एक ऐसा समग्र दृष्टिकोण है जो यह बताता है कि मानव, पशु और पर्यावरण का स्वास्थ्य आपस में गहराई से जुड़ा हुआ है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी ने हमें यह सिखाया कि जब तक हम पशुओं और पर्यावरण का ध्यान नहीं रखेंगे, तब तक मानव स्वास्थ्य भी सुरक्षित नहीं रह सकता। सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. कांडपाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरणीय चेतना दोनों का विकास होता है, जो चिकित्सा शिक्षा का अभिन्न अंग है।

Previous articleडायलिसिस पर चल रहे खानपान का इस तरह रखें ध्यान
Next articleबलरामपुर हॉस्पिटल: सुरक्षा कर्मियों से हजारों रुपए वसूलने वाले सुपरवाइजरों की जांच शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here