kgmu: लारीकार्डियोलॉजी में …All is well

0
315

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग का मंगलवार को जिम्मेदार अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया। इन अधिकारियों ने ओपीडी से लेकर दवा काउंटर तक के व्यवस्था को जांचा परखा। स्ट्रेचर-व्हीलचेयर की स्थिति तक देखा।
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के निर्देश पर डीन व प्रवक्ता डॉ. केके सिंह अन्य फैकल्टी के डाक्टरों के साथ सुबह लगभग दस बजे लारी कॉर्डियोलॉजी पहुंचे। टीम सबसे पहले ओपीडी पहुंची। हॉल मरीजों से खचा-खच भरा था। डा के के सिंह ने मरीज व तीमारदारों से इलाज व व्यवस्था से ज़डी जानकारी बात चीत की।

Advertisement

बताते हैं कि साढ़े 10 बजे तक ओपीडी में लगभग 150 मरीजों को डॉक्टर परामर्श दे चुके थे। शेष 250 मरीजों टोकेन लेकर वेंटिग में थे। इसके बाद टीम हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के दवा काउंटर पर जा कर दवा के लिए काउंटर के सामने लाइन एेलगवाई। ताकिू काउंटर पर अव्यवस्था हावी न हो। टीम का दावा है कि निरीक्षण के वक्त कोई भी निजी मेडिकल स्टोर का एजेंट नजर नहीं आया। फिर टीम ने इमरजेंसी की ओर रुख किया। यहां पर्याप्त संख्या में स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर उपलब्ध पाए गए।

प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि लारी में इलाज के इंतजामों को और बेहतर करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। जांच की सुविधा को बढ़ाया जाएगा। ताकि मरीजों को जांच के लिए इंतजार न करना पड़ा। ईसीजी व टूडी ईको जांच की संख्या बढ़ाने पर मंथन किया जा रहा है।

Previous articleआलमबाग के चंदर नगर स्वा.केन्द्र मेंअल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने पर डिप्टी सीएम नाराज
Next article14दिसम्बर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here