लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 17 या 18 अगस्त को होने जा रहा है। दीक्षंात समारोह में आने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण भेजे जाने का प्रस्ताव है। दीक्षांत समारोह की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है , लेकिन केजीएमयू प्रशासन ने सभी विभागों को मेडल के लिए लिस्ट मांगी है। इसके साथ ही केजीएमयू से सम्बंद्ध कालेजों को डिग्री के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है। दीक्षांत समारोह 17 या 18 अगस्त को होगा। यह अंतिम निर्णय जल्दी ले लिया जाएगा।
केजीएमयू में पिछले वर्ष दीक्षांत समारोह में दिसम्बर महीने में हुआ था। इसके बाद राज्यपाल ने समय पर दीक्षांत समारोह करने के निर्देश सभी कालेजों व विश्वविद्यालयों को दिया थे। बताया जाता है कि केजीएमयू प्रशासन को दीक्षांत के लिए पत्र भेजा गया। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने तेजी से तैयारी शुरू कर दी है आैर सभी विभागों से मेडल के लिए लिस्ट मांगी है। केजीएमयू के बीसवें दीक्षांत समारोह में 60 से ज्यादा मेधावियों को राष्ट्रपति व राज्यपाल के हाथों मेडल प्रदान किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह के अलावा केजीएमयू के स्थापना दिवस समारोह की तारीख जल्दी ही घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही रेप्साडी कार्यक्रम के आयोजन होने की तैयारी की रुप रेखा तैयार होने लगी है। हालांकि रेप्साडी नवम्बर दिसम्बर महीने में आयोजित किया जाता रहा है। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है। राष्ट्रपति को आमंत्रण राजभवन के माध्यम से ही भेजा जाएगा।