लखनऊ। प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए शासन ने वहां पर थर्ड पार्टी आडिट कराने का निर्णय लिया है। इस आडिट के तहत कोरोना संक्रमण के बढ़ते कारणों, रोकथाम तथा क्लीनिकल व्यवस्था, प्रिवेंशन के अलावा कोरोना से जुड़ी अन्य व्यवस्था का आडिट कराने का निर्णय लिया है। थर्ड पार्टी आडिट करने के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टरों की टीम वहां पर जाएगी।
शासन ने आगरा शहर के बाद केजीएमयू प्रशासन को एक बार इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। केजीएमयू प्रशासन ने रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डा. सूर्यकांत तथा मेडिसिन विभाग के डा.विवेक के नाम प्रस्तावित किये है। बताते चले कि इन दोनों डाक्टरों ने ही 22 अप्रैल को आगरा शहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारणों, रोकथाम व अन्य जानकारी की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.