जल्द शुरू होगा मंदिर निर्माण : दास

0
604

न्यूज। श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सत्य की जीत हुयी और जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा।

महंत दास ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुये यूनीवार्ता से कहा ” सच कभी परास्त नहीं होता। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने आज यह सिद्ध कर दिया है। राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। अब जन्मभूमि पर जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू किया जायेगा। “”

Advertisement

उन्होने कहा कि वास्तव में यह संपूर्ण राष्ट्र की जीत है। भगवान राम की आस्था देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं से जुड़ी हुयी है। बेहद प्रसन्नता की बात है कि फैसला रामलला के पक्ष में आया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि उन्हे अयोध्या में पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद बनाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कोई एतराज नहीं है। उनकी लड़ाई जन्मभूमि के हक के लिये थी जो मिल चुकी है। इस बीच अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसला आने के बाद मणिदास छावनी में श्रीराम के जयकारे लगे और मिष्ठान वितरण किया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअयोध्या में विवादित भूमि पर बनेगा मंदिर, मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन
Next articleतंबाकू रहित जैविक सिगरेट हो सकती है विकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here