न्यूज। अस्पतालों में भी महिला मरीज सुरक्षित नहीं है। प्रदेश के मेरठ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला मरीज से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में स्टाफ नर्स लक्ष्मी, वार्ड ब्वॉय शादाब, विनोद और नियाजू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने रविवार को यहां बताया कि थाना भावनपुर क्षेा में किराए पर रहने वाली एक महिला को शनिवार को पेट में दर्द होने के कारण निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसका कहना है कि देर रात आरोपियों ने नशे का इंजेक्शन लगाकर उससे दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स पर आरोपियों के सहयोग का आरोप है। बताया गया है कि महिला ने होश में आने पर अपने परिवार के लोगों को दुष्कर्म की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गयी।
श्री सिंह का कहना है कि महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की डॉक्टरी जांच के कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.