Advertisement
लख़नऊ ब्रेकिंग़….
लखनऊ। राजधानी के बड़े सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के घर इनकम टैक्स का छाप पड़ा है।
बताया जाता है कि इनकम टैक्स की टीम ने कैलाश चंद जैन के घर और शोरूम पर मारा छापा मारा है।
चौक के सर्राफा मार्केट में है कैलाश चंद जैन का घर व शोरूम पर छापा डाला गया है।
चौक सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष भी कैलाश चंद्र जैन है।
इनकम टैक्स की टीम बही खाते और बरामद माल का कर रही मिलान कर रही है।
बताया जाता है कि इनकम टैक्स की लखनऊ टीम अधीक्षक के अधीन कर छापेमारी है।