लखनऊ। प्रदेश का उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आैर उनका परिवार कोरोना की जांच के बाद निगेटिव पाया गया है। इसके अलावा बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शामिल होने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का भी कोविड-19 वायरस के लिए किया गया परीक्षण शनिवार को निगेटिव आया। बताते चले कि उपमुख्यमंत्री कनिका कपूर के मामा से कानपुर में तथा जय प्रताप स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह से कैबिनेट के दौरान सम्पर्क में आये थे।
बताते चले कि बालीवुड गायिका कनिका कपूर का कोरोना वायरस के लिए परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था।
कनिका ने शुक्रवार को परीक्षण के बाद लखनऊ में ऐलान किया था कि कोरोना वायरस को लेकर उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिसके बाद 66 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कोविड-19 के लिए परीक्षण निगेटिव आया है। उन्होंने बताया कि जिन 28 लोगों को मंत्री के संपर्क में बताया गया था, उन सभी के नमूने परीक्षण के लिए गए आैर कोविड-19 के लिए सभी का परीक्षण नेगेटिव आया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.