अपग्रेड हो रहीं प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएंः डिप्टी सीएम

0
474

डिप्टी सीएम के निर्देश पर चार जिलों के सीएचसी-पीएचसी के लिए करोड़ों जारी
अत्याधुनिक मशीनों से लैस होंगे केंद्र, घर के पास ही लोगों को मिलेगा इलाज

लखनऊ। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही आमजन को उच्च गुणवत्ता का इलाज मिल सके, इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इन केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए करोड़ों का बजट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को उनके घर के पास ही इलाज मिल जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीगंज एट औवार हेतु 66,04690 रुपये, पीलीभीत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरिया कला हेतु 66,04,690 रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। इन धनराशि से दोनों स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण एवं उच्चीकरण किया जाएगा। वहीं, बलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर के लिए 131.37 लाख एवं शामली के 04 सामुदायिक एवं 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु 453.11 लाख रुपए जारी किए गए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि शामली के थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 64.51 लाख, शामली को 75.89 लाख, कैराना को 58.05 लाख, कांधला को 80.99 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद को 35.98 लाख, गढ़ी अबदुल्ला को 31.76 लाख, करेटू को 37.26, बनत को 41.89 लाख एवं हरड फतेहपुर को 26.78 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

Previous articleपूर्व सांसद के बेटे को PGI इमरजेंसी में नहीं मिला बिस्तर,मौत
Next articleआमजन को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here