न्यूज। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर जिले के निवासियों को कुल 185 करोड रूपये के परियोजनाओं का सौगात दी। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के राजकीय जुबली इेटर कालेज में आयोजित शिलन्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में जिले की 139.62 की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। इसके अलावा उन्होंने 45.44 करोड की छह परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
योगी ने राजकीय जुबली इंटर कालेज परिसर में मुख्य विद्यालय भवन के निर्माण एवं छााावास, स्टाफ आवास, विज्ञान भवन, कास्टकला कक्ष, वाहन स्टैण्ड एंव चहारदीवारी आदि मरम्मत कार्य के लोकार्पण अवसर पर कहा कि जुबली इंटर कालेज की स्थापना सन 1885 में हुई थी और समय समय पर इनके अनेक भवन बनते रहे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में आज लगभग 4100 छाा अध्यनरत है और एकसाथ कक्षाएं संचालित करने व्यवस्था नही थी, कक्षाएं दो पालियों में संचालित हो रही थी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धन देकर नवीन भवन का निर्माण कराया गया है जिससे सभी छााों की कक्षाएं एक पाली में संचालित हो सके और छाा एकसाथ शिक्षा ग्रहण कर सकें। वर्षों की जुबली कालेज की यह तमन्ना थी कि उनका अपना एक भव्य भवन बने और सभी छाा एक पाली में शिक्षा ग्रहण करें।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.