पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान की मौत

0
746

लखनऊ। प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान किडनी फेल हो जाने के कारण मौत हो गई। उनको कोरोना संक्रमण अभी हो चुका था। योगी सरकार के यह दूसरे मंत्री हैं जिनकी मौत हुई है। बताते चलें होमगार्ड व युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं। कुछ समय पहले वह कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था। कोरोना संक्रमण के बाद उनकी किडनी प्रभावित हो गई और उन्हें हालत बिगड़ने पर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें किडनी फेल होना बताया और जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे उनका इलाज करने लगे। लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और आज उनकी मौत हो गई। प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन ने दुख प्रकट किया है।

Advertisement
Previous article…और फर्जी कागजात से बन गया कोविड-19 हॉस्पिटल
Next articleपरिजनों से अभद्रता पर एलटी निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here