Advertisement
आग लगने से आईटी कैम्पस में अफरा-तफरी का माहौल
सूचना पर पहुंच दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी-
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बिल्डिंग में भरा हुआ है धुंआ-
दमकल कर्मी बिल्डिंग का कांच तोड़ कर चारो तरफ से अंदर घुस कर आग बुझाने में जुटे-
लखनऊ ।अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कार्यालय में लगी भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
तेजी से लगी आग को बुझाने के लिए बिल्डिंग क शीशे े तोड़ दिए गए । अंदर इतना धुंआ भरा था कि अंदर घुसना तो मुमकिन था। बताया जाता है कि आग इतनी तेज थी कि लगभग सारे शीशे तोड़ दिया गया।
दमकल की तीन गाड़ियों के साथ एफएसओ मौके पर मौजूद थे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह नियंत्रण पा लिया गया था। अभी नुकसान का आंकड़ा नहीं एकत्रों पाया है।