कानपुर रोड स्थित फिनिक्स मॉल में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

0
457

लखनऊ । राजधानी में कृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फिनिक्स मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि पूरे मॉल में धुआं ही धुआं फैल गया। किसी तरह लोगों को बाहर निकाल लिया गया। किसी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं है।

Advertisement

आग बुझाने के लिए ‌ दमकल की सात गाडियाँ पहुंच गयी।

मौके पर एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

माल के प्रथम तल स्थित Reebok Shoes के शोरुम में भीषण आग लगी।

धूँएं से पूरा माल भर गया। जान हथेली पर रखकर फायर ब्रिगेड का कर्मचारी आग बुझाने जुटे हैं, धुएं की वजह से माल के भीतर ऑक्सीजन की कमी हो गई है ऑक्सीजन की कमी। जिससे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना।

धुएं का गुब्बार उठते ही मॉल से सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया है । बताया जाता है कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

Previous articleवर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन
Next articleZoo में दरिया घोड़े ने हमला कर कर्मचारी को मार डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here