लखनऊ । काकोरी के हाजीपुर कालोनी में एनआइए और सीएफएसएल की टीमों के अधिकारियों ने टीम के साथ सैफुल्लाह के कमरे और मकान को करीब 5 घंटे तक खंगाला। सुबह से लेकर करीब 2 बजे तक बादशाह के मकानकी जांच पडताल की टीम ने जांच के लिए सैफुल्लाह और उसके साथियों के कपड़े और स्लीपिंग बैग जब्त कर लिया है। शुक्रवार को भी चंडीगढ़ से आयी फोरेंसिक टीम ने आतंकी सैफुल्लाह के ठिकानों की जांच पड़ताल की। टीम ने एटीएस कमांडों, पुलिस अधिकारियों द्वारा की गयी फायरिंग से हुए दीवारों में गोलियों सहु सुराखों की जांच की।
इसके साथ ही मकान के अंदर आतंकी और कितनी दूरी से कमांडों को फायरिंग के दौरान पोजिशन कहां से ली गयी। इसके साथ ही एनआइए और फोरेंसिक टीम ने सैफुल्लाह की जैकेट उसके तीन अन्य साथियों दानिश, आतिश, सैय्यद , मीर हुसैन उर्फ हमजा के कपड़े और स्लीपिंग बैग जांच के लिए जब्त किये हैं जिसमें उनका डीएनए परीक्षण कराया जा सके। टीम ने पड़ताल के दौरान कमरे से मिर्ची बम के अवशेष, बारूद के कण व कुछ साक्ष्य जुटाये हैं।