एनआइए और सीएफएल टीम ने जांच के लिए सैफुल्लाह के कपडे जब्त किये

0
638

लखनऊ । काकोरी के हाजीपुर कालोनी में एनआइए और सीएफएसएल की टीमों के अधिकारियों ने टीम के साथ सैफुल्लाह के कमरे और मकान को करीब 5 घंटे तक खंगाला। सुबह से लेकर करीब 2 बजे तक बादशाह के मकानकी जांच पडताल की टीम ने जांच के लिए सैफुल्लाह और उसके साथियों के कपड़े और स्लीपिंग बैग जब्त कर लिया है। शुक्रवार को भी चंडीगढ़ से आयी फोरेंसिक टीम ने आतंकी सैफुल्लाह के ठिकानों की जांच पड़ताल की। टीम ने एटीएस कमांडों, पुलिस अधिकारियों द्वारा की गयी फायरिंग से हुए दीवारों में गोलियों सहु सुराखों की जांच की।

Advertisement

इसके साथ ही मकान के अंदर आतंकी और कितनी दूरी से कमांडों को फायरिंग के दौरान पोजिशन कहां से ली गयी। इसके साथ ही एनआइए और फोरेंसिक टीम ने सैफुल्लाह की जैकेट उसके तीन अन्य साथियों दानिश, आतिश, सैय्यद , मीर हुसैन उर्फ हमजा के कपड़े और स्लीपिंग बैग जांच के लिए जब्त किये हैं जिसमें उनका डीएनए परीक्षण कराया जा सके। टीम ने पड़ताल के दौरान कमरे से मिर्ची बम के अवशेष, बारूद के कण व कुछ साक्ष्य जुटाये हैं।

Previous articleपुलिस में रिक्त पदों पर भर्ती होगी बडी चुनौती
Next articleयोगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के नए सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here