डॉक्टरों की लापरवाही, मरीज की मौत

0
1079

राजधानी स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों की लापरवाही से मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में ले जाने के बाद करीब 20 मिनट तक कोई इलाज नहीं हुआ अन्यथा जान बच सकती थी। बहराईच के कैसरगंज निवासी 44 वर्षीय 44 अमरेश बहादुर सिंह कैंसर के मरीज थे। जनवरी माह में टाटा कैंसर संस्थान मुंबई में सर्जरी हुई थी। चार कीमोथेरेपी कराने के लिए वहां के चिकित्सकों ने लोहिया संस्थान के चिकित्सक डा. गौरव गुप्ता के पास रिफर किया था। अमरेश बहादुर के रिश्तेदार संजय सिंह ने बताया कि मरीज की कीमोथेरेपी कराने के लिए फरवरी में संपर्क किया। कीमोथेरेपी शुरू हुई। तीसरी बार कीमोथेरेपी कराने के लिए चार अप्रैल का समय दिया गया था। मंगलवार को लोहिया अस्पताल पहुंचे।

Advertisement

आवश्यक जांचें कराने लोहिया संस्थान आये थे। बुधवार को कीमोथेरेपी करानी थी। इसलिए मंगलवार को उन्हें भर्ती होना था। उन्हें चिकित्सकों ने भर्ती करने में आना कानी की। इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ी। परिजन अमरेश को लेकर लोहिया की इमरजेंसी पहुंचे। वहां स्ट्रेचर नहीं मिला। करीब 20 मिनट तक चिकित्सकों ने उन्हें नहीं देखा। संजय सिंह का आरोप है कि अगर चिकित्सक तुरन्त उपचार शुरू करते तो जान बच सकती थी।

ओपीडी के दौरान लोहिया अस्पताल की बिगली रही गुल

डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्साल की बिजली मंगलवार को करीब पांच घण्टे गायब रही। इस दौरान जहां ओपीडी की जांचे प्रभावित रहीं वहीं कुछ आपरेशन भी टालने पड़े।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलिंब सेंटर छोड़ जा रहे अरविंद निगम
Next articleफेफडे़ और स्वास्थ्य – डा0 सूर्यकान्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here