दो प्रवासी मजदूर कोरोना पाजिटिव

0
637

लखनऊ । राजधानी में बृहस्पतिवार को मुम्बई आैर अहमदाबाद से लौटे दो प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से मुक्त आठ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। राजधानी में अब तक 322 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की जा चुकी है आैर 67 का उपचार जारी है। राजधीन में दो और प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी है। इन दोनों में एक मरीज गोसाईगंज के गंगागंज आैर दूसरा बक्शी का तालाब स्थित बेहटा गांव का निवासी है। यह दोनों महाराष्ट्र के मुम्बई आैर गुजरात के अहमदाबाद से लौटे हैं। मरीजों के क्षेत्र क पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य के न्द्र को सतर्क कर दिया गया है। बक्शी तालाब क्षेत्र के रहने वाली प्रवासी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे प्रवासी को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कोरोना से ठीक हुए आठ मरीजों में पांच मरीजों को लोकबंधु अस्पताल से छुट्टी मिली। यह सभी कैसरबाग क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसके अलावा केजीएमयू में से दो मरीज को छुट्टी मिली, इनमें एक मौलवीगंज की रहने वाले है, उसके लौटने पर मोहल्ले वालों ने तालिया बजाकर उसका स्वागत किया। इसके अलावा एक मरीज को लोहिया संस्थान से छुट्टी दी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 222 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलिंब सेंटर :आयरन लेडी इंदिरा गांधी की भी यादें है यहां
Next articleप्रदेश के अब पांच जिले ही रेड जोन में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here