देश-दुनिया का स्प्रिचुअल इवेंट बन गया है देव दीपावली: सीएम योगी

0
520

*देवताओं की दीपावली है कार्तिक पूर्णिमा की तिथि: सीएम योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
काशी के लोकप्रिय सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देव दीपावली का कार्यक्रम न केवल काशी, बल्कि देश व दुनिया का स्प्रिचुअल इवेंट बन गया है। दो वर्ष पहले काशी की देव दीपावली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं सहभागी बने थे।

Advertisement

आज देव दीपावली में लाखों दीप जल रहे हैं। इस कार्यक्रम के साक्षी दुनिया के 70 देशों के राजनयिक बने हैं यानी प्रधानमंत्री के कारण 70 देशों की उपस्थिति एक साथ काशी में हुई है।

*सीएम ने राजनयिकों का किया स्वागत*
सीएम ने कहा काशी अविनाशी है। यह देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ का धाम है। मनुष्य अमावस्या को दीपावली मनाते हैं तो पूर्णिमा की तिथि देवताओं की दीपावली है। देव दीपावली आज के दिन कई सौ वर्षों से यहां की परंपरा का हिस्सा रहा है। सीएम ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए बाबा विश्वनाथ के पावन धाम में मां गंगा के सानिध्य में सभी राजनयिकों का स्वागत किया।

Previous articleबुखार हो तो डाक्टर से परामर्श: डिप्टी सीएम
Next articleबैकों के माध्यम से भी जमा होंगे बिजली बिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here