उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना  संक्रमित

0
656

 

Advertisement

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
मौर्य ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।
उन्होंने ट्वीट किया, ”कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच कराएं एवं कोविड नियमों का पालन करें।

आज कुल 718 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 10424 लोगो के सैम्पल लिये गये है।

आज आशियाना 12, इंदिरा नगर 44, आलमबाग 17, ठाकुरगंज 11, तालकटोरा 10, गोमती नगर 46, हजरतगंज 14, मड़ियांव 25, रायबरेली रोड 32, अलीगंज 13, जानकीपुरम 27, महानगर 12, कैण्ट 10, चौक 16, चिनहट 17, गुडम्बा 15, सुशान्तगोल्फ सिटी 10 विकास नगर 10, सरोजिनी नगर 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

Previous articleफिर भिड़े लॉरी में रेजीडेंट व तीमारदार, रिपोर्ट दर्ज
Next articleKGMU : Doctors perform candle march in Hathras case

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here