लखनऊ । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि ज्यादातर डाक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों के इलाज के लिए जाने से कतराते हैं। अगर ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करना है तो डाक्टरों की तैनाती करके मरीजों का इलाज होना आवश्यक है। इसके लिए सामाजिक क्षेत्र में डाक्टरों की सहभागिता बढ़ानी होगी।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा शनिवार को केजीएमयू के कन्वेंशन सेन्टर में भाऊराव देवरस सेवा न्यास की ओर से सामाजिक समरसता में अन्त्योदय की भूमिका विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। गोष्ठी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन सहित केजीएमयू के कु लपति डा. एमएलबी भट्ट मौजूद थे।
डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज के इलाज देने के लिए सरकार लगातार बेहतर कार्य कर रही है। आज के युग में हर व्यक्ति स्वस्थ रहे यह कल्पना नही हो सकती है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को नयी-नयी बीमारी चपेट में ले रही है। इसके स्थाई आैर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों आैर उच्चस्तरीय शोध आैर प्रयास करना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दू मान्यता में जल, जमीन, जंगल और जीव से तादात्म्य है। यह विचार विदेश में फलीभूत हुए। इसी तरह भारत के योग और आयुर्वेद को विश्व में प्रतिष्ठा आैर स्थान मिला। डा. शर्मा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आयुष को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा समाज के क्षेत्र में डाक्टर का योगदान आैर बढ़ना चाहिए। गोष्ठी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि दीनदयाल के सपने को पूरा करने वाली यह सरकार है। भौतिक वाद से गांव टूट गया, परिवार टूट गया आैर सामाजिक समरसता समाप्त हो गयी है।
सही गलत की परिकल्पना समाप्त हो गयी तब पं. दीन दयाल ने एकात्मवाद अन्योदय की अवधारणा दी। उन्होंने कहा कि भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। गोष्ठी का संचालन ट्रामा सेंटर प्रभारी व ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. संदीप तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल की सोच थी कि हमारी सम्पूर्ण व्यवस्था का केन्द्र मानव पर आधारित होना चाहिए। इस मौके पर पद्श्री ब्राहृदेव शर्मा भाई जी,डा. सम्पूर्णानन्द संस्.त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बिन्द्रा प्रसाद मिश्र और कुलपति प्रो. एम.एल.भट्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम में नाटक अन्त का उदय का विमोचन भी किया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












