लखनऊ। कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार कोे किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, पीजीआई और लोहिया संस्थान में अलग अलग चार मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी। राजधानी में अब तक कोरोना से 32 मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा गैर जनपदों के दो और मरीजों की मौत हुई है।
इंदिरा नगर में भूतनाथ मार्केट स्थित दवा व्यापारी पिता और पुत्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। दोनों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। इसमें 55 वर्षीय पुरुष की हालत रात में बिगड़ने पर वेंटिलेटर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी मरीज रेस्परेटरी फेल्योर में चला गया। ऐसे में काफी प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका। दूसरी और उसका बेटा बेटा ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहा है उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में भर्ती फैजाबाद रोड निवासी 53 वर्षीय मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश का कहना है कि मरीज को सात जुलाई को भर्ती किया गया। वेंटिलेटर पर इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। इस प्रकार राजधानी में दो मरीजों की मौत हुई है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 30 पहुंच चुका है। इसके अलावा हरदोई के हरियांवा में तैनात सीओ नागेश मिश्रा की शनिवार रात हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों की परामर्श पर उन्हें तत्काल लोहिया कोविड अस्पताल से पीजीआइ रेफर किया गया। पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में आए अन्य जनपद के मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। जांच में कोरोना पॉजि टिव पाया गया। इसके बाद परिजनों को कोविड-प्रोटोकॉल के तहत पैक कर बॉडी दे दिया गया।