4टी नीति से पाया कोरोना पर नियंत्रण:CM

0
625

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ ट्रेसिंग, टेसिं्टग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण यानी ‘4टी” नीति के ईमानदारी से क्रियान्वयन की बदौलत राज्य में कोविड पर प्रभावी नियंाण पाया जा सका है।

 

 

 

कोरोना से बचाव के लिए 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के मौके पर श्री योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी ( सिविल) हॉस्पिटल पहुंचकर टीका लगवाने आए बच्चों से मुलाकात की और उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के खिलाफ भारत पूरी मजबूती से लड़ रहा है। दुनिया ने भारत के कोविड प्रबंधन की न केवल मुक्त कंठ से प्रशंसा की है बल्कि अपनाया भी है।

 

 

 

उन्होने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1000 से भी कम रह गई है। टेस्ट, ट्रेस, और टीका में प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। तीसरी लहर कब शुरू हुई और कब समाप्त हो गई, पता ही न चला और अब जबकि विशेषज्ञ चौथी लहर की आशंका जता रहे हैं, तब भी प्रदेश पूरी मजबूती के साथ लड़ाई के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 29 करोड़ 54 लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 103 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों ने पहली खुराक प्राप्त कर ली है, जबकि 82 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। इसी प्रकार, प्रिकॉशन डोज के लिए फ्रंट लाइन वर्कर, पुलिसकर्मी, गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों में से 97 फीसद लोगों को टीका लग चुका है। जबकि 15-17 आयु वर्ग में एक करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यानी 92 प्रतिशत किशोरों ने टीके की पहली खुराक ले ली है और 65 लाख 50 हजार यानी 47 फीसदी किशोर टीके की डबल डोज के सुरक्षा कवर में हैं।
उन्होने कहा कि 12-14 आयु वर्ग के लगभग 84 लाख 64 हजार बच्चों का टीकाकरण होना है, जिसके लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। ‘सबको टीका-मुफ्त टीका” का संकल्प पूरा होगा।

Previous articleजटिल सर्जरी से कटे हाथ जोड़,यह होने से बचाया
Next articleहोली पर बरतें कुछ खास सतर्कता: सुनील यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here