लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में मंगलवार को हॉस्पीटल इंफेक्शन कन्ट्रोल कमेटी बनाई गयी है। जिसकी पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. मदनलाल ब्राह्म भट्ट ने कहा कि इस कमेटी की आवश्यकता चिकित्सा विश्वविद्यालय में हाइजीन आैर सेनीटेशन के साथ विश्वविद्यालय को साफ रखने में सहयोग प्रदान करने तथा मच्छरों के लार्वा पर निगरानी रखने की भी होगी ताकि वेक्टर जनित रोग चिकित्सा विश्वविद्यालय में न पनपने पायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसएन शंखवार एवं सचिव प्रो. अमिता जैन, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग है तथा इन्फेक्शन कन्ट्रोल अधिकारी प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल मौजूद थीं।
Advertisement