सीएम बोले कन्‍या दान ही सबसे कल्‍याणकारी कार्य

0
697

 

Advertisement

सीएम ने कहा श्रमिक के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं

 

 

 

 

लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि नारी सुरक्षा, स्वाभिमान और संकल्प को समर्पित योजनाओं से प्रदेश की नारी शक्ति में एक नई आशा की किरण जागी है। सरकार ने अपने प्रमुख पर्व व मांगलिक कार्यों को नारी शक्ति के साथ जोड़ कर उनका सम्मान बढ़ाया है। मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत ही शारदीय नवरात्र से की गई। मुख्‍यमंत्री रायबरेली रोड स्थित वृंदावन परियोजना में डिफेंस एक्‍सपो स्‍थल पर श्रम विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्‍य अतिथि अपने विचार व्‍यक्‍त कर रहे थे। गुरुवार को एक्‍सपो स्‍थल पर आयोजित कार्यक्रम अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह कार्यक्रम है, जहां पर एक स्‍थान पर 3500 निर्माण श्रमिकों की निर्धन बालिकाओं का विवाह कराया गया है। विवाह के बाद मुख्‍यमंत्री ने नव दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद दिया।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में गरीब, वंचित परिवारों की बेटियों और बेटों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई है। योगी सरकार में अब तक पौने दो लाख के करीब गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह संपन्न कराया गया है। डिफेंस एक्‍सपो स्‍थल पर आयोजित सबसे बड़े सामूहिक विवाह आयोजन में 3,500 गरीब जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इससे पहले मुरादाबाद में एक स्‍थान पर 2700 बालिकाओं का विवाह मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिए कराया गया था। अब तक इस योजना के तहत 1.52 लाख निर्धन कन्‍याओं का विवाह कराया जा चुका है।

सीएम योगी ने नवदम्पत्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कन्यादान भारतीय परम्परा में फलदाई और कल्याणकारी कार्य माना गया है। जब सरकार ने इस योजना की शुरुआत में बोला था कि कोई भी जाति की कन्या है और सामूहिक विवाह योजना से सहमत है तो वो इसमे शामिल हो सकती है। तब विपक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया था। उनका कहना था कि यह कन्‍याओं का अपमान है जबकि आज यह योजना काफी लोकि‍प्रय है।

कोरोना अभी खत्‍म नहीं हुआ है

सीएम ने कहा कि पिछले एक वर्ष से देश कोरोना से जूझ रहा है। अभी इस माहौल में उन्मुक्त हो कर घूमना नही है। मास्क लगा कर ही सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना है। खासकर पंचायत चुनाव,खेतीबाड़ी, वगैरह को लेकर जो लोग भी गांवों में आ रहे हैं, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी है। सीएम के कहा कि जब देश में लॉक डाउन लगा था तो सबसे पहले सरकार ने 54 लाख श्रमिको को धनराशि की सहायता की, साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स, वगैरह को हमने सरकारी सहायता दी थी,साथ ही पीएम कल्याण पैकेज के अंतर्गत निशुल्क 6 महीने रसोई गैस सिलेंडर निशुल्क दिए,जनधन अकाउंट में 3 महीने तक अतिरिक्त राशि केंद्र और राज्य सरकार ने दी थी,योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण के कई कार्य किए।

श्रमिकों के बच्‍चें अटल आवासीय विद्यालय में हासिल करेंगे शिक्षा

सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश के अंदर 18 अटल आवासीय योजना अंतर्गत अटल आवासीय विद्यालय संचालित करेगी, जिसमे श्रमिको के बच्चो को आधुनिक और अच्छी शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश के अंदर 2 करोड़ रजिस्टर्ड श्रमिक परिवारों को और गैर रजिस्टर्ड श्रमिक परिवारों को भी 2 लाख श्रमिक बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। बजट में भी इसका प्रावधान किया गया है। श्रमिकों के बिना इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य पूरा ही नही होगा इसलिए सरकार श्रमिको के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बना रही है क्योंकि

सीएम ने श्रम विभाग को सफल आयोजन का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें और अन्य मंत्रियों को इस मांगलिक कार्यक्रम का साक्षी बनने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है। मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाले इस वैवाहिक कार्यक्रम में 2 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि खर्च करने की व्‍यवस्‍था की गई है। योजना में लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नावव, रायबरेली, हरदोई व बाराबंकी जिले के निर्धन परिवारों का पंजीयन किया गया है। इस योजना के तहत पंजीकृत कन्या ओं के विवाह के लिए सरकार 55 हजार रुपए, दिव्यांग जोड़ों के लिए 61 से 75 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

Previous articleरामलला के दर्शन करने पहुंचे अक्षय, दरबार में की फिल्म रामसेतु की मुहूर्त पूजा
Next articleसेंट फ्रांसिस स्कूल की टीचर कोरोना संक्रमित, 77 मिले शहर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here