जुलूस बनाकर सीएम को चेक देने जा रहे डाक्टरों व कर्मियों को पुलिस ने रोका

0
626

लखनऊ। पुलवामा शहीदों के लिए एकत्र की गयी धनराशि का चेक देने जा रहे बलरामपुर अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री आवास जुलूस की शक्ल में जा रहे पुलिस ने रविवार को रोक लिया। पुलिस का कहना था कि बिना अनुमति जुलूस बनाकर जा रहे लोगों को पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से कालीदास चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस ने बाद में पांच सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को भेजकर मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति दी।

Advertisement

बताते चले कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने फरवरी में डॉक्टरों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन जमा करवा लिया था। पांच माह से अस्पताल प्रशासन यह रुपया खाते में जमा रखे था। इस धनराशि को देने का अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी समय को तय नहीं कर पा रहे थे।अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन की नेतृत्व में अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी रविवार को गांधी प्रतिमा हजरतगंज पर रविवार शाम को एकत्र हुए। यहां से सभी लोग जुलूस बनाकर मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग जाने लगे।

बिना अनुमति जुलूस को हजरतगंज पुलिस ने कालीदास चौराहे के पास ही रोक लिया। सभी को मुख्यमंत्री आवास नहीं जाने के लिए कहा गया। पुलिस के मुताबिक बिना अनुमति के डॉक्टर और कर्मचारी जुलूस निकालकर जा रहे थे, इसलिए ही उन्हें रोका गया। बातचीत के बाद में पांच लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के पास भेजा गया। सीएमएस डॉ. ऋषि सक्सेना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में उनके अलावा निदेशक डॉ. राजीव लोचन, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, मैटर्न रीना सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नेता देवशरण शुक्ला ने मुख्यमंत्री को 12 लाख रुपए का चेक सौंपा दिया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसंघ के वरिष्ठ प्रचारक ओम प्रकाश का निधन
Next articleजनरेटर में तेल नही, मरीज गर्मी से बेहाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here